कांग्रेस ने दी सफाई: राहुल जनेऊधारी हिंदू

 

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच बुधवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है। कांग्रेस ने एंट्री रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने के पीछे बीजेपी को निशाने पर लिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के साथ सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का नाम भी एंट्री रजिस्टर में है। इस बीच विवाद के सामने आने के बाद दिल्ली और गुजरात में में कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी जी सिर्फ हिंदू नहीं हैं, बल्कि वह जनेऊधारी हिंदू हैं।