कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल 15 को आयेंगे अमेठी

आशुतोष मिश्र, अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी का दो दिवसीय दौरा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार अमेठी जाएंगे.पिछले साल 16 दिसंबर को राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. उससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी इस पद को संभाल रही थीं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र के आगमन को लेकर कांग्रेसी बेहद ही उत्साहित हैं। इन सभी ने राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी कर ली है। उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक को देखते हुए तैयारियों में लगे हुए हैं।
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यादगार बनने में अभी से जुट गए है। राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्र कांत दूबे व मान सिंह भी पिछले कई दिनों से अमेठी में डेरा डाले हुए हैं।राहुल गांधी के दो दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराये जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरूआत कराने की योजना पर पार्टी काम कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस अमेठी दौरे से भाजपा के खिलाफ इस साल की सबसे बड़ी चाल चली है। राहुल के अमेठी दौरे की चर्चा जैसे हो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विपक्षियों ने उनपर निशाना साधने की भी तैयारी कर ली है। राहुल गांधी वर्ष के पहले हिन्दू त्यौहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज करेंगे।