ट्विटर पर नीतीश ने किया लालू पर प्रहार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, भ्रष्टाचार शिष्टाचार है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है ? ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश ने ट्वीट के जरिये लालू पर लगातार तीसरे दिन आज फिर प्रहार करते हुए कहा, भ्रष्टाचार शिष्टाचार है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है ? नीतीश ने कल ट्वीट किया था जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है।’ गत 27 फरवरी को लालू द्वारा अपने सुरक्षा कवर जेड + श्रेणी से घटाकर जेड श्रेणी किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनपर की गयी टिप्पणी को लेकर लालू पर प्रहार करते हुए कल नीतीश ने कहा था राज्य सरकार द्वारा जेड+ और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएक के सैंकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता और साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।
उल्लेखनीय है कि लालू ने अपने सुरक्षा कवर जेड श्रेणी से घटाकर जेड श्रेणी किए जाने को केंद्र सरकार की कथित साजिश करार देते गत 26 नवंबर को कहा था कि उनके साथ अगर कोई घटना घटती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट के जरिए प्रहार किए जाने का लालू प्रसाद द्वारा भी पलटवार करते हुए उनके खिलाफ कई ट्वीट किए गए हैं।बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर नीतीश से ट्विटर पर छिडी जंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कौन क्या लिख रहा है इसकी उनको जानकारी नहीं है, लेकिन इन दिनों पिछले तीन दिनों से कर दे रहे हैं कुछ ट्वीट। कभी कभी करते रहेंगे।