बनारस से अहमदाबाद के लिए आज से उडिय़े

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो रही है। स्पाइस जेट की विमान को डीजीसीए (नागर विमानन निदेशालय) से स्वीकृति मिल चुकी है। स्पाइस जेट का विमान एसजी-971 अहमदाबाद से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरेगा। यहां बाबतपुर में यह 9:15 बजे पहुंचेगा।
यही विमान जीएस-972 बनकर 9:55 बजे बाबतपुर से उड़ान भरेगा, जो कि अहमदाबाद 11:59 बजे पहुंचेगा। यह विमान रविवार को छोडक़र प्रतिदिन संचालित होगा। यह बोइंग विमान सेवा है। इसमें इकोनॉमी क्लास की 189 सीटें हैं।
स्पाइस जेट के सेल्स मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि अभी तक अहमदाबाद से आने वाले विमान की 180 सीटें और बनारस से अहमदाबाद जाने वाले विमान की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। इसके संचालन से पूर्वांचल और गुजरात के व्यापारियों को लाभ होगा। इसका किराया लगभग 3,600 रुपये है।