मोदी बोले: जरा याद करो अपना इतिहास

 

अहमदाबाद। गुजरात के मोराबी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद नरेंद्र मोदी सोमनाथ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी जहां एक तरफ चुनावी रैली कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने को पहुंचे हैं। राहुल इसके बाद एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी ने सोमनाथ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो फिर सोमनाथ मंदिर संभव नहीं हो पाता। पीएम मोदी ने कहा कि आज कुछ लोगों को सोमनाथ की याद आ रही है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपना इतिहास भूल गए हैं? पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरु का नाम लिए बना उन पर निशाना साधा और कहा कि हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री को यहां पर मंदिर बनाने को आइडिया जरा भी अच्छा नहीं लगा था। पीएम मोदी ने कहा कि नाना ने यहां पर मंदिर नहीं बनवाया है। इससे पहले पीएम मोदी ने मोराबी की रैली में कहा कि चार कृषि विश्वविद्यालय बनाए, वहीं कांग्रेस के राज में एक भी विश्वविद्यालय नहीं बना था। गुजरात सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के मकान वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल तक राज करने वाले हिसाब नहीं दे रहे।