व्हॉट्सएप पर गलत मैसेज होंगे डिलीट

 

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप पर गलती से सेंड हुए मैसेज को यूजर अब पलक झपकते ही डिलीट कर सकते हैं। व्हॉट्सएप के इस शानदार फीचर का इंतजार यूजर को लंबे समय से था। व्हॉट्सएप के इस नए फीचर को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के नाम से लॉन्च किया गया है। हालांकि यूजर्स के बीच यह फीचर ‘रिकॉल’ और ‘रिवोक’ नाम से भी प्रचलित है।
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के तहत यूजर व्हॉट्सएप पर टेक्स्ट या मल्टीमीडिया किसी भी तरह के संदेश को आसानी से डिलीट कर सकेत हैं। यानी यूजर टेक्स्ट मैसेज के अलावा, वीडियो, जीआईएफ, इमेज और वीडियो को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। यूजर को कोई भी संदेश डिलीट करने के लिए 7 सेकेंड मिलेंगे। मैसेज सेंड होने के 7 सेकेंड के अतंराल में अगर मैसेज डिलीट नहीं किया गया तो बाद में उसे डिलीट करने का विकल्प नहीं होगा।