सरकार की मंशा सुलभ हों सस्ते आवास

नयी दिल्ली। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साल 2022 तक सभी को आवास मुहैया कराने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हडको) से आवासीय योजनाओं में सस्ते आवास को वरीयता देने को कहा है।पुरी ने आज दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में शुरू हुये अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हडको के पंडाल का उद्घाटन करते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवास सुविधा मुहैया करा रहे हडको को भवन निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से निर्माण खर्च में गिरावट लाते हुये बेहतर गुणवत्ता वाले सस्ते आवास बनाने वाली योजनाओं के वित्तपोषण को वरीयता देने की जरूरत है। उन्होंने आवास, सडक़, मेट्रो, अस्पताल और पुलों के निर्माण सहित अन्य ढांचागत विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण में हडको के योगदान को सराहनीय बताया।उन्होंने कहा कि आवास सुविधा से वंचित प्रत्येक नागरिक को साल 2022 तक आवास मुहैया कराने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है। हडको इसमें भागीदार संस्था के तौर पर शामिल है। पुरी ने सरकार की प्राथमिकता को देखते हुये हडको को जनसामान्य के हितों की योजनाओं के वित्तपोषण को प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल दिया।