सेना के साथ वसुंधरा सरकार ने किया करार

जयपुर। राजस्थान सरकार ने सीमा पर आधारभूत सुविधा बढाने के लिये सेना के साथ एक करार किया है।
करार के अनुसार भारतीय सेना 10 वर्ष के लिये श्रीगंगानगर जिलें के लालगढ-जाटान क्षेत्र में हवाईपट्टी का उपयोग कर सकेगी।नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन गोयल ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत पाक सीमा के स्थित हवाई पट्टी के लिये चार करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। भारतीय सेना यहां जरूरत के अनुसार अस्थायी निर्माण भी करवा सकेगी। राजस्थान के नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय सेना के बीच करार पर हस्ताक्षर किये गये।