अखिलेश ने उतारी उम्मीदवारों की पहली खेप

cm new

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए 191 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम हैं।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का है। शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में आजम खान के बेटे का नाम है जबकि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट नहीं दिया गया है। राकेश वर्मा की जगह राम नगर विधानसभा से अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि कानपुर कैंट से सपा के बाहुबली उम्मदीवार अतीक अहमद का टिकट भी कट गया है। समाजवादी पार्टी के लिस्ट घोषित किए जाने से कांग्रेस पार्टी भौचक्की रह गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सपा की लिस्ट के ऐलान से काफी नाराज है। कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि दोनों पार्टियों को साथ में प्रत्याशियों का ऐलान करना था, लेकिन सपा ने ऐसा अकेले ही कर दिया। यहीं नहीं, जो सीट कांग्रेस ने मांगी थी, उन पर भी सपा ने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए। ऐसे में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर संशय के बादल छा गए हैं।गौतमबुद्ध नगर की तीन सीट नोएडा, दादरी और जेवर पर एसपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए, जबकि कांग्रेस यहां से कम से कम एक सीट पाने की उम्मीद कर रही थी। वहीं, अखिलेश खेमे के नेता किरणमय नंद ने कहा है कि अमेठी सीट के अलावा लखनऊ कैंट सीट भी एसपी अपने पास ही रखेगी। बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जबकि कैंट सीट पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को पिछली बार जीत मिली थी। हालांकि, जोशी अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। लखनऊ कैंट सीट पर मुलायम सिंह की पुत्रवधु अपर्णा यादव की दावेदारी के चलते कांग्रेस इसे छोड़ने पर राजी है। इसके बदले वह लखनऊ उत्तर व मध्य सीट चाहती है जबकि एसपी उसके लिए लखनऊ (पूर्व) विधानसभा छोड़ना चाहती है। एसपी यह सीट अब तक जीत नहीं पाई है।