अखिलेश बोले: सरकार चलाने लायक है बीजेपी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार को दूसरों से फिटनेस सार्टीफिकेट मांगने से पहले खुद इसका प्रमाणपत्र देना चाहिए कि वे सरकार चलाने लायक हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के घर वापसी पर भी राजनीतिक स्वार्थ साध रही है। रोज ही वे दुर्घटनाओं के शिकार होकर जान गंवा रहे हैं।अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि समझ में नहीं आ रहा कि जब सरकारी, प्राइवेट और स्कूलों की पचासों हजार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं, तो प्रदेश सरकार श्रमिकों को घर पहुंचाने में इनका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है। सरकार की हठधर्मिता बहुत भारी पड़ रही है। मदद का हाथ बढ़ाने वालों को झटक दिया जा रहा है। भूखे-प्यासे श्रमिक, महिलाएं, बच्चे भयंकर गर्मी में नारकीय यातना भोग रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गरीब और श्रमिक विरोधी नीतियों का ही फल है कि रोजाना ही सडक़ हादसों में श्रमिकों की जानें जा रही है। औरैया कांड में मृतकों के साथ भाजपा सरकार के अंसेवदनशील बर्ताव को दुनिया जान चुकी है। अखिलेश ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुन: निर्देश दिया है कि वे भाजपा के लोगों की बदजुबानी पर ध्यान न देकर श्रमिकों, बेहाल गरीबों की आवाज को आवाज देने से न डिगें, न भटकें।