अग्निकांड पीडि़तों को यूपी सरकार ने दी मदद

up govt

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने यहां आलमबाग में मवैया चैराहे के निकट हुए अग्नि काण्ड में प्रभावित करीब 122 परिवारों को 50-50 हजार रुपये तथा इस घटना के मृतक सत्तन सैनी के परिवार को 05 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के सामानों की हुई क्षति को गम्भीरता से लेते हुए कहा है कि इस अग्नि काण्ड में जिनकी साइकिल जली है, उन्हें नयी साइकिल तथा जिन परिवारों के रिक्शे जले उन्हें नये रिक्शे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे इनकी रोजी-रोटी पर कोई असर न पड़े। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि घटना स्थल की भूमि विवाद रहित होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को उसी जगह पक्का मकान भी दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को अग्नि काण्ड के प्रभावित लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि कल 29 फरवरी की दोपहर को मवैया चैराहे के पास स्थित श्रम विहार की मलिन बस्ती में अचानक आग लगने से लगभग 122 परिवारों के आशियाने जलकर खाक हो गए थे।