हॉरर प्रदेश तो कैसे बढ़े निवेश

hamirpur
योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य की बेरोजगारी गरीबी और पिछड़ापन दूर करने के लिए निवेश के नाम पर कहीं भी जाने को तैयार है। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उन्हे प्रदेश में निवेश करने का न्यौता दिया। निवेश के नाम पर अखिलेश सरकार की यह तीसरी बैठक थी जिसके आयोजन में लाखों खर्च किए गए। लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था निवेशकों को यूपी आने से रोक देती है। राज्य सरकार प्रदेश में जितने रूपये की निवेश का दावा कर रही है धरातल पर उसका एक चौथाई निवेश भी नहीं दिख रहा है। प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़े से उद्योगपतियों को डराने और उन्हे यूपी से आने से रोकने के लिए काफी है। बावजूद इसके सरकार जो दावा कर रही है वह दिखा नहीं पा रही है। अखिलेश राज के साढ़े तीन साल के कार्यकाल पर नज़र डाले तो अपराधियों की कारगुजारियां सरकार की कानून व्यवस्था सुधारने के दावों पर भारी ही पड़ी है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद से मार्च 2012 से दिसंबर 2012 तक प्रदेश में 1666 हत्या ,282 बलात्कार ,1609 लूट, चोरी 1073, गुंडागर्दी और 173 अपहरण के मामले हुए थे। वर्ष 2013 में हत्या 4168 बलात्कार 1258 लूट, चोरी 2717 गुंडागर्दी 3421 और अपहरण के 699 मामले हुए थे। 2014 में हत्या 2532 बलात्कार 659 लूट चोरी 868 गुंडागर्दी 825 और अपहरण 156 मामले प्रकाश में आये। इस वर्ष अब तक 2188 हत्या 311 बलात्कार 482 लूट चोरी ए1223 गुंडागर्दी और 145 मामले अपहरण के हो चुके हैं। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक अपनी नियुक्ति के कुछ दिन बाद से ही प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सरकार को चेताते आ रहे हैं। पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने भी यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने का सुझाव दिया है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि पूरे प्रदेश में हुए मामलों के अपराध आंकड़े इक_ा किये जायेंगे तो यूपी सरकार निरुत्तर हो जायेगी। जब से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है अपराधियों ने नित नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। ऐसे हालत में शायद ही कोई उद्योगपति प्रदेश में पूंजी लगायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश के विनाश की नींव कांग्रेस ने रखी जिसे बहुजन समाजपार्टी और समाजवादी पार्टी बुलंद ईमारत बना दिया। मु यमंत्री जितना निवेश लाने वाले स मेलनों में राजकोष खर्च कर रहे हैं और निवेश का जितना हवा बना रहे हैं यदि उसका 25 प्रतिशत भी निवेश करवा पाते तो प्रदेश का कल्याण हो गया होता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में गैर कोंग्रेसी सरकारें बनी हैं गैर कोंग्रेसी सरकर में अपराधियों ने सत्ता में सीधी भागीदारी करके अपने प्रभाव में ले लिया और अपराध को उद्योग की तरह बढ़ाया। इन्हीं सरकारों के कार्यकाल में राज्य पुलिस सबसे ज्यादा पिटती है इसी लिए उद्योगपति उत्तर प्रदेश में आने से मुंह मोड़ लिए हैं।