अफ्रीकी देशों के कारोबार को बेचेगी एयरटेल

airtel-newबिजनेस डेस्क। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बडी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अफ्रीकी देशों बुर्किना फासो और सियेरा लियोन में अपना कारोबार इसी क्षेत्र की फ्रांसीसी कंपनी ऑरेंज को बेचने का करार किया है। कंपनी ने बताया कि भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड) ने ऑरेंज के साथ यह करार किया है और इसके तहत ऑरेंज इन दोनो देशों में पूरे कारोबार का अधिग्रहण करेगी। इस करार से ओरेंज के 55 लाख उपभोक्ता बढ़ जायेंगे। मार्च 2016 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के दौरान इन दोनों देशों में हुए कारोबार के आधार पर सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा लेकिन यह नियामकों की मंजूरियों पर निर्भर करेगा।