अमित शाह की कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा

 

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक की यात्रा पर जा रहे हैं जहां वे 79 दिनों तक चलने वाली कर्नाटक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे । इस परिवर्तन यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी 2018 को कर्नाटक करेंगे। भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, अमित शाह कल दोपहर एक बजे कर्नाटक के बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबीशन सेंटर से इस कर्नाटक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर एक रैली आयोजित की जायेगी जिसमें लगभग एक लाख बाइकसवार कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। रैली में राज्य के 28 हजार बूथों से आये कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे । यह यात्रा 02 नवंबर से शुरू होकर राज्य के 224 विधान सभा क्षेत्रों की गाँव-गलियों से गुजरते हुए 79 दिन के पश्चात 28 जनवरी, 2018 को पूर्ण होगी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदुरप्पा इस परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न अवसरों पर मुख्यमंत्री ,कई केन्द्रीय मंत्रीगण एवं भाजपा के 30 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे। आगामी 21 दिसंबर 2017 को कर्नाटक के हुगली में एक विशाल परिवर्तन रैली आयोजित की जायेगी । उसमें भी वृहद बाइक रैली निकाली जायेगी।