अरबपति मेवेदर ने बॉक्सिंग को कहा अलविदा

mayweather
खेल डेस्क। बीते 2 मई को लास वेगास में फाइट ऑफ द सेन्चुरी में 22 करोड़ डॉलर जीत चुके मेवेदर दुनिया के सबसे कामयाब बॉक्सर बन चुके हैं। भारतीय समय के अनुसार फ्लॉयड मेवेदर अपनी आखिरी फाइट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आंद्रे बेर्टो से जीत गए। आपको बता दें कि अब तक के कुल 49 मैचों में मेवेदर एक भी मैच नहीं हारे हैं। इसी के साथ उनका रिकॉर्ड 49-0 हो गया है। अपनी 49वीं जीत के साथ ही मेवेदर ने अपने रिटायरमेंट का औपचारिक एलान भी कर दिया। इस मैच के साथ ही मेवेदर के 19 साल लंबे करियर का अंत हो गया। मेवेदर को इस मैच के लिए स्वभाविक तौर शुरू से ही विजेता माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने बेर्टो को कम नहीं आंका। एक इंटरव्यू के दौरान में मेवेदर ने बेर्टो की तारीफ करते हुए कहा था कि वह टॉप फाइटरों में से एक हैं और उसका नॉकआउट रेश्यो बहुत ज्यादा है। वह बेहद टफ और सॉलिड फाइटर है। लेकिन मैंने पकयाऊ, कॉटो, केनेलो का सामना किया है। मैंने पहले ही टॉप फाइटर्स का सामना किया है। फोब्र्स की 2015 की लिस्ट के मुताबिक मेवेदर की कुल कमाई करीब 1915 करोड़ रुपए है। साल में सिर्फ दो फाइट लडऩे वाले मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं। पिछले चार सालों में तीसरी बार मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। 2013 में 90 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। इसमें से करीब 1819 करोड़ रुपए मेवेदर ने बॉक्सिंग के जरिए ही कमाए हैं। मेवेदर के पास खुद का जेट प्लेन है जिसमें वह सफर करते हैं इतना ही नहीं उनके बॉडीगाड्र्स भी एक अन्य जेट में सफर करते हैं।