आजम की बहन की तबियत पूछताछ के बाद बिगड़ी

लखनऊ। सपा सांसद आजम खां की बहन एवं मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष निकहत से पुलिस ने शुक्रवार को महिला थाने में करीब एक घंटे तक जमीनों के भुगतान के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पूछताछ के बाद घर पहुंचने पर आजम की बहन की तबियत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सांसद आजम खां की बहन को पूछताछ के लिए थाने ले जाने पर सपाइ भडक़ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार की देर शाम शाहबाद गेट पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
पिछले महीने आलियागंज के 26 किसानों ने आजम खां समेत कई लोगों पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। इसमें पूर्व सीओ आले हसन खां और पूर्व थाना प्रभारी कुशलवीर सिंह भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के वीसी से जमीन खरीदने और भुगतान संबंधी जानकारी मांगी थी, जो नहीं मिली। इसके कारण पुलिस ने जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष और आजम खां की बहन निकहत को शुक्रवार को जेल रोड स्थित उनके घर से अपने साथ महिला थाने ले गई। उनसे सीओ सिटी विद्याकिशोर ने पूछताछ की, जिसके बाद छोड़ दिया गया। चर्चा है कि निकहत पुलिस के साथ ढाई से तीन घंटे रहीं। हालांकि पुलिस एक घंटे पूछताछ की बात कह रही है।