आधार कार्ड से फ्राड: खाते से निकाले पैसे

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। आधार कार्ड की अंगूठा निशानी लीक कर स्वर्ण जयंती पुरम निवासी जगमोहन शर्मा के खाते से 20 हजार निकालने का मामला सामने आया है । पीडि़त के मुताबिक पासबुक की एंट्री कराने पर खाते से रकम निकलने का पता चला । इस संबंध में पीडि़त ने अज्ञात आरटीओ कर्मी समेत दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । कवि नगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । कवि नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती पुरम में रहने वाले जगमोहन शर्मा का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी कार राज नगर आरडीसी में रहने वाले विनोद नाम के व्यक्ति को बेची थी । नाम ट्रांसफर कराने के दौरान आरटीओ कर्मचारी ने उनकी अंगूठा निशानी ली थी । इसके कुछ दिन बाद में बैंक में पासबुक की एंट्री कराने गए तो खाते से 20 हजार निकलने का पता चला ।
पीडि़त का कहना है कि हर ट्रांजैक्शन पर उनके मोबाइल पर मैसेज आता है लेकिन 20 हजार की निकासी का कोई मैसेज उन्हें नहीं मिला । बैंक में जानकारी करने पर पता चला कि आधार कार्ड का अंगूठा निशानी डाटा लीक कर उनके खाते से रकम निकाली गई है । कवि नगर एसएचओ अजय कुमार का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है । आरटीओ कर्मचारी से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।