आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पर शाह बरसे

नई दिल्ली। आपातकाल की बरसी पर बीजेपी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा है। शाह ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र है लेकिन कांग्रेस में नहीं। सत्ता के लालच में एक परिवार ने देश में 45 साल पहले एक परिवार ने आपातकाल लगा दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी में सबकी आवाज दबा दी गई। नड्डा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशना साधा है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस में अभी तक इमर्जेंसी की सोच है। उन्होंने कहा, 45 साल पहले एक परिवार ने सत्ता के लालच में देश में आपातकाल लगा दिया। कांग्रेस के नेता हताश हो रहे हैं। देश में लोकतंत्र है लेकिन कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में कुछ नेताओं ने मुद्दे उठाए तो लोग चिल्ला पड़े। एक पार्टी प्रवक्ता को बिना सोचे-समझे बर्खास्त कर दिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवक्ता संजय झा को एक लेख के कारण प्रवक्ता पद से हटा दिया था।