आम आदमी के लिए खुला ट्रेड फेयर का दरवाजा

trade fairबिजनेस डेस्क। पांच दिनों के इंतजार के बाद गुरुवार से प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर के दरवाजे आम आदमी के लिए खुल गए। 27 नवम्बर तक चलने वाले 35वें ट्रेड फेयर के दरवाजे आम जनता के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से सायं 7.30 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि मेला रात आठ बजे तक देखा जा सकेगा। मेला आयोजक इटपो ने इस बार ट्रेड फेयर देखने आने वाले दर्शकों को महंगाई की मार से दूर रखा है। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी सामान्य दिनों में मेला देखने के लिए युवाओं को 50 रुपए (प्रति) और बच्चों को 30 रुपए (प्रति) खर्च करना होगा। शनिवार और रविवार के अलावा छुट्टी के दिन मेला देखने के लिए दर्शकों को 80 रुपए (व्यस्क) और 50 रुपए (बच्चे) को खर्च करना होगा।