आरबीआई ने तय की रूपये की सन्दर्भ दर

rbiबिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा हाल ही में रूपये की सन्दर्भ दर तय की गई है। बताया जा रहा है कि आरबीआई ने डॉलर के मुकाबले रूपये की संदर्भ दर 66.6263 रुपये निर्धारित की है। बताया जा रहा है कि यह जानकारी खुद आरबीआई ने दी है। साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान इसे 66.8365 रुपये प्रति डॉलर देखा गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा सामने आई एक जानकारी से यह बात पता चली है कि जहां डॉलर के मुकाबले यह इतनी तय की गई है। वहीं बात करें यूरो की, तो यूरो की तुलना में रुपये की संदर्भ दर 72.4028 रुपये निर्धारित की गई है।