उत्तराखंड में बर्फबारी: मौसम ने ली करवट

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली और केदारनाथ-नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम के बदलाव से एक ओर तापमान गिर गया है वहीं ठंड में भी इजाफा हो गया है। इधर, बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भी आवाजाही शुरू हो गई है। बता दें कि बुधवार रात से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई। गुरुवार को भी सुबह 5 बजे से बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहा और आज सुबह भी आसमान बादलों से घिरे हैं और बारिश जारी है। देर शाम तक तक केदारनाथ में 2 फीट बर्फ गिर गई। बर्फबारी से पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो गया है। मजदूर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि गुरुवार को केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही चोपता दुगलविट्टा में भी बर्फबारी हुई है। पर्यटक स्थल चोपता दुगलविट्टा में यह सीजन की दूसरी बर्फबारी है। इससे पहले कम ही मौके आए जब थर्टीफस्ट से पहले इस दुगलविट्टा चोपता में बर्फबारी हुई है। रानीखेत और मुक्तेश्वर में बर्फबारी देखने को मिली। इसलिए भी यहां प्रकृति के साथ ही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है।