उत्तराखंड सरकार से भी रामदेव को झटका: मिला नोटिस

हरिद्वार। देश में स्वदेशी का राग अलापकर पतंजलि का व्यापार हजारों करोड़ में पहुंचाने के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने एक फिर रातोंरात कारोबार को और बढ़ाने के लिए लम्बी छलांग लगाने की जुगत लगायी थी मगर अब उनके दांव उल्टे पड़ते जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के उपचार को लेकर पतंजलि की ओर से पेश की गई दवा कोरोनिल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जांच पूरी होने तक प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी तो अब उत्तराखंड सरकार ने अब लाइसेंस को लेकर नोटिस जारी करने का फैसला किया है। कहा गया है कि पतंजलि को इम्यूनिटी बूस्टर, कफ और बुखार ठीक करने की दवा का लाइसेंस दिया गया था।
उत्तराखंड के आयुर्वेद डिपार्टमेंट के लाइसेंस ऑफिसर ने बुधवार को कहा, पतंजलि की ओर से दिए गए आवदेन के मुताबिक हमने लाइसेंस दिया था। उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया था। हमने इन्यूनिटी बूस्टर और कफ-बुखार की दवा के लिए लाइसेंस दिया था। हम उन्हें नोटिस जारी करके पूछेंगे कि उन्हें कोविड-19 के खिलाफ किट बनाने का लाइसेंस कैसे मिल जाएगा।