एक्शन में राहुल: गलतबयानी पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से आए 35 वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां पार्टी का वोट बेस बढ़ाने को सबसे बड़ी चुनौती बताया, वहीं उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना बयानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
राहुल गांधी ने कहा, मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। सबको पार्टी फोरम में बोलने का अधिकार है, लेकिन पार्टी का कोई नेता गलत बयान देता है, तो मैं कार्रवाई करने में हिचकूंगा नहीं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी पार्टी नेता शशि थरूर के बयान को लेकर नाराज हैं। बता दें कि शशि थरूर ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी 2019 में जीतती है तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा।