एक मिनट में बिक गये 300 करोड़ के फोन

डेस्क। हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर की ऑनर 30 सीरीज ने अपनी पहली ही सेल में धामकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक मिनट में 42 मिलियन डॉलर यानी 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के स्मार्टफोन बेच डाले। कंपनी ने हाल ही में ऑनर 30 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनकी आज पहली सेल थी। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में फ्रंट में पंच-होल कैमरा और फोन के बैक में रेक्टैंग्युलर कैमरा सेटअप जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
ऑनर ने अपनी यह फ्लैगशिप सीरीज अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च की है। ऑनर 30 प्रो+ स्मार्टफोन में बेहद धांसू कैमरा दिया गया है। इस फोन को कैमरा क्वालिटी की टेस्टिंग करने वाली फर्म ने शानदार रेटिंग्स दी थी। कैमरा क्वालिटी लीडरबोर्ड में यह फोन दूसरे नंबर पर रहा।