एनसीआर में सुधरी हवा: प्रदूषण हुआ कम

नोएडा (उप्र)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आबोहवा में कई दिनों बाद बुधवार को काफी सुधार आया है।वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 200 रहा। जबकि गाजियाबाद में 199, दिल्ली में 185, नोएडा में 176, गुरुग्राम में 153, फरीदाबाद में 151, बागपत में 194, बहादुरगढ़ में 165, भिवानी में 95, हापुड़ में 116 और सोनीपत में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया।गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन बारिश के साथ तेज हवा चली, जिसकी वजह से एनसीआर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया है।उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं।