एप्पल 8 बाजार में अवतरित: भारत में लगभग 45 हजार से होगा शुरू

 

बिजनेस डेस्क। एप्पल ने अमेरिका के क्यूपरटिनो शहर में आयोजित इवेंट में तीन नए आईफोन लॉन्च किए। एप्पल पार्क कैंपस के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुए इस इवेंट में एप्पल ने कुल पांच नए प्रोडेक्ट लॉन्च किए गए हैं। इसमें एप्पल आईफोन , आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स शामिल भी है। इसके अलावा थर्ड सीरीज की नई एप्पल वॉच और एप्पल टीवी भी लॉन्च की गई। एप्पल ने आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर (तकरीबन 45 हजार रुपये), आईफोन 8 प्लस 799 डॉलर (तकरीबन 51 हजार रुपये) और आईफोन ङ्ग की कीमत 999 डॉलर (65 हजार रुपये) रखी है। आईफोन एक्स में यूजर के चेहरे से अनलॉक होने वाला फीचर भी दिया गया है।
बता दें कि एप्पल ने आईफोन की 10वीं सालगिरह के मौके पर पहली बार तीन नए आईफोन एक साथ लॉन्च किए हैं। भारत समेत दुनिया के 55 देशों में 27 अक्टूबर से प्री-बुक कराया जा सकेगा। वहीं, 3 नवंबर से एप्पल के स्टोर पर फोन उपलब्ध होगा।