एसएससी के विरोधियों को मिला राहुल का साथ

नई दिल्ली। सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित धरनास्थल पर देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों प्रतियोगी छात्र यहां पहुंचे थे। पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। शाम तकरीबन पौने पांच बजे इन छात्रों से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पहुंचे। राहुल गांधी ने छात्रों के मुद्दे पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर छात्रों की भीड़ जुटने लगी थी। सुरक्षा कारणों को देखते हुए जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को आज पूरी तरह बंद कर दिया गया था। यहां पहुंचे छात्रों ने एक कतार में बैठकर एसएससी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दस बजते-बजते यहां छात्रों की संख्या दोगुनी होने लगी थी। प्रतियोगी छात्र यहां स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे थे। धरनास्थल पर पहुंचकर छात्रों ने महाउपवास का ऐलान करते हुए पूरे दिन कुछ भी न खाने का संकल्प लिया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिर्फ वे ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता भी घर में आज उपवास रखेंगे। प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बड़ी संख्या में यहां दिल्ली पुलिस के जवान लगाए गए थे।