ऐशबाग रामलीला मैदान के पीछे मांस-मछली का बाजार गुलजार

लखनऊ। राजधानी के ऐशबााग में होने वाली रामलीला मैदान का इतिहास 5 सौ साल पुराना है। इसी रामलीला मैदान के ठीक पीछे शाम होते मांस-मछली के व्यंजन बनाने वालों का ठेला सज जाता है। पुलिस के अधिकारी कई बार इस रास्ते से होकर गुजरते हैं मगर मातहतों की मिलीभगत के चलते इन दुकानों को हटाने वाला कोई नहीं है। शाम होते ही मांस और मछली का स्वाद लेने वालों की भीड़ इन ठेलों पर नजर आने लगती है मगर पुलिस प्रशासन के रवैये से इनकी पौ बारह है। स्थानीय निवासियों में इस बात से रोष है कि रामलीला मैदान के ठीक के पीछे इस तरह की दुकानें लगाना गलत है इससे आनेजाने वालों को दिक्कत भी होती है। रस्तोगी कालेज की रोड के किनारे इन ठेलों का नजारा देखने लायक है। मांस-मछली के व्यंजनों के साथ ही मदिरा के शौकीन भी इस स्थान पर डेरा जमाये रहते हैं।