और डीजीपी का कट गया चालान

 

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को उसकी चुस्ती के लिए पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से शाबासी मिली है। बता दें कि रविवार को राजधानी देहरादून में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) ने डीजीपी अनिल रतूड़ी की निजी कार का चालान कर दिया। प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी की निजी कार दिलाराम चैक पर जेब्रा लाइन को पार कर गई थी वहां तैनात सीपीयू कर्मियों ने कार की वीडियोग्राफी कर उसे रोक लिया। सीपीयू कर्मियों ने वीडियोग्राफी के बाद चालान बुक निकाल ली लेकिन कार में डीजीपी को देखकर उनके सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई कि अब क्या करें लेकिन पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने गलती मानते हुए सीपीयू कर्मियों की मुस्तैदी के लिए उन्हें शाबासी दी और 100 रुपये का नकद चालान भी भरा।