कंगना और उनकी बहन पर एफआईआर

मुंबई। कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों बहनों पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगा है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 153 और 124 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज करने के आदेश दिए थे।रिपोट्र्स के मुताबिक, मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ताओं ने अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भडक़ाऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो याचिका में आरोप लगाया गया है कि कंगना अपने ट्वीट और टीवी चैनलों पर इंटरव्यू के जरिए हिन्दू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा कर रही हैं। कोर्ट के इस आदेश और एफआईर दर्ज होने के बाद कंगना की मुसीबत और बढ़ सकती है।