कसा शिकंजा: सेंगर पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ। उन्नाव रेप पीडि़ता के ऐक्सिडेंट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस सीबीआई लखनऊ की ऐंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज किया है। अब सीबीआई ही इस मामले की सच्चाई पता लगाएगी कि यह एक हादसा था या साजिश। बता दें कि 28 जुलाई को उन्नाव गैंगरेप पीडि़ता, उसकी चाची, मौसी और वकील का कार ऐक्सिडेंट हुआ था। इस ऐक्सिडेंट में पीडि़ता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि वकील और पीडि़ता की हालत गंभीर है। पीडि़ता के परिवार ने इस घटना को साजिश बताते हुए आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ताकि पीडि़ता और उसके साथ केस की पैरवी कर रहे लोगों को खत्म कर दिया जाए।