केजरीवाल का एलान: सबकुछ शुरू करेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4.0 में राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियों को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ईरिक्शा, टैक्सी और कैब सबकुछ चलेंगे। मार्केट भी खुला रहेगा। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुलेंगे। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकाने ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी। मार्केट और मार्केट कॉम्प्लेक्स में ऑड ईवन लागू रहेगा। हर शॉप में सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। इंडस्ट्री खुलेंगी। अलग-अलग टाइमिंग होगी। कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी शुरू होगी। केवल दिल्ली के वर्कर करेंगे काम। शादी के लिए पचास गेस्ट होंगे। अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोग होंगे। कंटेनमेंट जोन में कोई गतिविधियों की अनुमति होगी।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा हैं लेकिन लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। हम कोरोना को हराने में सफल होंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है। अरविंद केजीरवाल सोमवार शाम को दिल्ली की जनता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कोरोना जल्द खत्म होने वाला नहीं है। इसके साथ ही हमें जीना होगा। हमेशा लॉकडाउन नहीं रखा जा सकता। अभी तक के लॉकडाउन के समय में हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हमारा स्वास्थ्य सिस्टम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अब तैयार है। उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यस्था को लेकर सोचना पड़ेगा।