केजरीवाल के नामांकन में हंगामा

नई दिल्ली। दिल्ली के जामनगर हाउस में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्चा दाखिल करने के दौरान हंगामा हो गया। केजरीवाल जब करीब एक घंटे की देरी से नामांकन के लिए पहुंचे, तो निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें सीधे एंट्री देने का विरोध किया। रिपोट्र्स के मुताबिक ये उम्मीदवार वहां काफी देर से मौजूद थे। उम्मीदवारों ने इसके खिलाफ नारेबाजी की और पर्चे उछाले। बता दें कि केजरीवाल सोमवार को भी रोड शो के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे, लेकिन लेट हो जाने के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे। अनजान आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने सीएम केजरीवाल का अपनी बारी का इंतजार किए बिना नामांकन के लिए अंदर दाखिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है और वह आते ही अंदर चले गए। वहीं, हो-हंगामा होते देख ऑब्जर्वर को बुलाया गया। उन्होंने बताया, आज अभी तक कुल 53 लोगों को टोकन दिए जा चुके हैं। 3 बजे तक जितने लोग आकर टोकन नंबर ले लेंगे, वो सब आज नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं।