केजरीवाल बोले: गंदी राजनीति कर रहे हैं अमरिंदर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर ईडी का दबाव है। इसके साथ ही, केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले दिनों किसान आंदोलन में स्टेडियम को जेल बनाने की अनुमति नहीं देने के चलते केंद्र सरकार उनसे नाराज हो गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”जबसे हमने 9 स्टेडियम को जेल बनाने से रोका है, तबसे केंद्र की बीजेपी सरकार मुझसे बहुत नाराज है। केंद्र सरकार का पूरा प्लान था कि जब किसान दिल्ली आएंगे तो उन्हें इन 9 स्टेडियम में रखेंगे। जब हमने स्टेडिमय को जेल बनाने की इजाजत नहीं दी तो वह लोग हमसे बहुत नाराज हैं। मुझे पता है कि स्टेडियम को जेल बनाने के लिए बहुत दबाव आया था। किस-किस का फोन नहीं आया। मगर जिंदगी में कई ऐसे मौके आते जब आप जमीर की सुनते हैं।” उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब क्या इन्हीं लोगों का आप पर दबाव है जो आप मुझपर झूठे आरोप लगा रहे हो। मुझे गालियां दे रहे हो और बीजेपी की भाषा बोल रहे हो।