कॉल ड्रापिंग: एनजीटी ने खारिज की याचिका

low-signal-mobile-phone-020615नई दिल्ली। कॉल ड्रॉपिंग की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली में मोबाइल टॉवर स्थापित किए जाने के खिलाफ दायर मामलों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। एनजीटी ने कहा कि यह मसला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, ऐसे में वह टॉवर लगाने के खिलाफ दायर आग्रह पर कोई आदेश नहीं जारी तकर सकता। जस्टिस स्वतंतर कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने विवेकानंद आवासीय कल्याण समिति की ओर से दायर आवेदन पर फैसला देते हुए कहा कि यह मुद्दा उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। डीडीए ने इस मामले में विभिन्न अध्ययनों को पेश करते हुए दावा किया था कि रिहायशी क्षेत्र में भी मोबाइल टॉवर लगाये जाने की अनुमति दी जाये।