कोरोना से भारत-नेपाल सीमा पर दिक्कत

नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा पर कई जगहों पर लोगों की आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक रास्ता तलाशने के लिए अधिकारियों के स्तर पर संपर्क बना हुआ है।एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के धारचूला में भारत-नेपाल को जोडऩे वाला इंटरनेशनल पुल शुक्रवार शाम 4 बजे एक घंटे के लिए खुलना था। दोनों देश के अधिकारियों ने यह तय किया था, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते ये संभव नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि हमारी तरफ नेपाल के लोगों को आने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन नेपाल की तरफ भारतीयों को नहीं जाने दिया जा रहा है।एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों ने 13 नवंबर को बातचीत में पुल खोलने पर सहमति जाहिर की थी। नेपाल से कई मरीजों को इलाज के लिए भारत आना था। इसी तरह भारत से कई लोगों को घरेलू इमरजेंसी की वजह से नेपाल जाना था।