कोर्ट ने पूछा: क्यों बंद हैं स्पा

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई महीनों तक बंद पड़े बाजार, रेस्टोरेंट और मेट्रो चालू हैं, मगर अब तक सरकार ने स्पा को खोलने की इजाजत नहीं दी है। इस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा कि स्पा को लेकर ऐसी क्या खास बात है कि उन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है जबकि राजधानी में बाजार, जिम, रेस्तरां, मेट्रो और बस आदि सब चालू हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि उसने स्पा पुन: खुलने की अनुमति देने के लिए 18 नवंबर को एक सरकारी ज्ञापन जारी किया था, वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि वह शहर में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर इसकी अनुमति नहीं दे रही। इसके बाद न्यायमूर्ति नवीन चावला ने यह सवाल किया।