खाते में दो लाख जमा करने वालों से होगी पूछताछ

Mahila Bankबिजनेस डेस्क। नोटंबदी के दौरान खाते में दो लाख या उससे ज्यादा रकम जमा करने वाले लोगों से इनकम टैक्स विभाग आय के सोर्स का हिसाब-किताब मांग सकता है। नवंबर, 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार की ओर से कहा गया था कि ढाई लाख से कम जमा कराने वालों से पूछताछ नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग पहले ही नोटबंदी के बाद 18 लाख लोगों द्वारा बैंक खातों में 4.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध जमाओं का सत्यापन कर रहा है। साथ ही उसके एसएमएस व ईमेल सवालों का जवाब नहीं देने वालों को नोटिस देने की तैयारी में है। 1 करोड़ बैंक खातों में 2 लाख रुपये या उससे कुछ अधिक रुपये जमा किये गये हैं।