खुलासा: सूख रही है गंगा नदी

कोलकाता। एशिया में विभिन्न क्षेत्रों से गुजरने वाली 26000 किलोमीटर लंबी गंगा नदी के कई निचले हिस्सों में पिछली कुछ गर्मियों में पानी के स्तर में अभूतपूर्व कमी आई है। आईआईटी खडग़पुर के एक प्रोफेसर के नेतृत्व में किए अध्ययन में यह पाया गया है।‘नेचर पब्लिशिंग ग्रुप’ की ‘साइंटिफीक रिपोर्ट’ में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया। आईआईटी खडग़पुर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए गंगा में भूजल स्तर की उपग्रह छवियों के एक संयोजन, संख्यात्मक अनुकरण और रासायनिक विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया।आईआईटी खडग़पुर में भूविज्ञान के सहयोगी प्रोफेसर अभिजीत मुखर्जी ने कनाडा के शोधकर्ता सौमेंद्र नाथ भांजा और ऑस्ट्रिया के आईआईएसए के योशिहीदी वाडा के साथ मिलकर यह अध्ययन किया। बयान के अनुसार इन्होंने पाया कि हालिया वर्षों में ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान नदी के सूखने का कारण संभवत: गंगा में भूजल की कमी से संबंधित हो सकता है।उसने कहा कि भूजल की कमी से नदी की स्थिति प्रभावित हो रही है।