गन्ना किसानों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस: 18 को यूपी में प्रदर्शन

congress2लखनऊ। गन्ना किसानों के बकाये भुगतान के न होने, गन्ने का समुचित समर्थन मूल्य घोषित न किये जाने एवं पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी चीनी मिलों को समय से न चलाये जाने आदि गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर यूपीसीसी अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री के आवाहन पर 18 नवम्बर को प्रदेश की समस्त जिला/शहर कांग्रेस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन-पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश का किसान सबसे अधिक पीडि़त है। एक तरफ जहां बेमौसम ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से किसानों की रवी की फसल बर्बाद हो गयी और अभी तक किसानों को आर्थिक मुआवजा नहीं मिल सका है वहीं खरीफ की फसल सूखे के चलते पूरी तरह नष्ट हो गयी है किन्तु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मुआवजा दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी। गन्ना किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। किसान भुखमरी की कगार पर है और त्रस्त है। कंाग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती रही है।