गुलबर्ग मामला: 24 दोषियों को सजा का एलान

courtअहमदाबाद। एसआईटी की विशेष अदालत ने 2002 में हुए गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले के सभी 24 दोषियों की सजा का ऐलान आज कर दिया है. कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, 12 को 7 साल और एक दोषी को 10 साल कैद की सजा सुनाई है. गौरतलब है कि गुलबर्ग सोसाइटी के मामले में कोर्ट ने 66 आरोपियों में से 24 को दोषी ठहराया था और 36 को बरी कर दिया था. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की हत्या निर्ममता से कर दी गई थी. लोगों को जलाया जिंदा 27 फरवरी 2002 को गोधरा के पास 59 लोगों की हत्या के एक दिन बाद अहमदाबाद के चमनपुरा इलाके के गुलबर्ग सोसाइटी में लोगों को जिंदा जला दिया गया था।