गूगल ने लांच किया क्रोम 50

Googles-Pichaiनई दिल्ली (आरएनएस)। गूगल ने क्रोम का एडवांस वर्जन क्रोम 50 लांच कर दिया है। अब यह विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, ह्रस् ङ्ग 10.6, 10.7, और 10.8 को सपोर्ट नहीं करेगा। क्रोम के इस नए वर्जन में यूजर्स को कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा कई सुरक्षा उपायों को इससे जोड़ा गया है। यही वजह है कि क्रोम के नए वर्जन से बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट जो पुराने क्रोम पर था, अब बंद हो जाएगा। गूगल जल्द ही मोबाइल यानी एंड्राएड के लिए भी क्रोम का एडवांस वर्जन ला सकता है। पुराना क्रोम काम तो करेगा लेकिन गूगल ने नवंबर में ही घोषणा कर दी थी कि अप्रैल 2016 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से वह सपोर्ट खत्म कर देगा। जिन सिस्टम में पुराना क्रोम है वह काम तो करेगा लेकिन उसमें अपडेट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा जीमेल लॉगइन में भी दिक्कत आ सकती है। सुरक्षा मसलों पर भी गूगल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। गूगल के मुताबिक नए क्रोम में नोटिफिकेशन की स्मार्ट सुविधाएं दी गईं हैं। इसमें न सिर्फ यूजर को कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन मिल सकेगा बल्कि यूजर जैसे ही नोटिफिकेशन ऑफ करेगा उसकी जानकारी मास्टर सर्वर को मिल जाएगी।