गोवर्धन में धूमधाम से मनी शरद पूर्णिमा

मथुरा। शरद पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में देश विदेश से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गिरिराज जी के दर्शन कर सप्तकोशी परिक्रमा लगाई और पुण्य लाभ कमाया हालांकि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग भी मेले और त्योहारों के सीजन में पूरी सजगता के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के कोरोना जांच और सेंपलिंग में जुटा हुआ है जिससे लोग जागरूक भी रहे और मेले और त्योहारों में कोई खलल भी ना पढ़ सके गिर्राज दानघाटी मंदिर पर तथा सप्तकोशी परिक्रमा में हजारों की संख्या में भक्त परिक्रमा व दंडवती करते हुए नजर आए शरद पूर्णिमा का धार्मिक मान्यताओं में विशेष महत्व होता है क्योंकि शरद पूर्णिमा पर ही भगवान श्री कृष्ण और राधा ने महारास किया था इसलिए इस अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ब्रज क्षेत्र में आते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं