ग्राम प्रधान के एक पद पर दस-दस दावेदार

panchayt chunav mikeइलाहाबाद। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत कुल 8778 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें ग्राम प्रधान के 385 पदों के लिए 3771 और ग्राम पंचायत सदस्य के 4987 पदों के लिए 5007 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जसरा, कौडि़हार, कौंधियारा, चाका एवं शंकरगढ़ ब्लॉक में दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन ब्लॉक मुख्यालयों में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की जबर्दस्त भीड़ रही। नामांकन शाम चार बजे तक ही होना था लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि देर रात तक यह प्रक्रिया जारी रही।
कौडि़हार मेें ग्राम प्रधान के 130 पदों के लिए सर्वाधिक 1305 नामांकन हुए। साथ ही 1892 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी पर्चे दाखिल किए। जसरा में भी प्रधान के 63 पदों के लिए 641 दावेदार सामने आए हैं जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 649 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वहींए कौंधियारा में ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 538 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 677 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। चाका में 583 उम्मीदवारों ने ग्राम प्रधान और 911 प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कराया जबकि शंकरगढ़ में 704 प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान और 856 ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चे भरे।