चिटफंड कंपनी के उदय पर 779 करोड़ का आयकर बकाया

income taxमुंबई। चिट फंड या पौंजी स्कीम चलाने वाले उदय आचार्य (अब मृत) और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों पर आयकर विभाग के 779.04 करोड़ रुपये बकाया हैं। यह जानकारी आयकर विभाग ने उन 18 लोगों की सूची में दी है जो आयकर चुकाने में असमर्थ रहे (डिफाल्टर) हैं। इन सभी पर करीब 1100 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है। आयकर विभाग ने यह सूची जारी करते हुए कहा है कि ये लोग न तो विभाग को उनके द्वारा दिए गए पते पर मिल रहे हैं और न ही इनके पास इतनी ज्यादा संपत्ति है कि जिससे वे अपना बकाया आयकर चुका सकें। आयकर ने जो नाम दिए है उसमें आचार्य के उत्तराधिकारियों के नाम अमूल आचार्य और भावना आचार्य भी दिया गया है।