चीफ जस्टिस ने वकीलों को लगाई लताड़

नई दिल्ली। भारत के चीफ जस्टिस ने दिल्ली सरकार पर चल रहे विवाद और अयोध्या विवाद केस की सुनवाई में वकीलों के तरीकों पर नाखुशी जाहिर की है। गुरुवार को संविधान पीठ के मुख्य जज के तौर पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मिश्रा ने इन दोनों ही केसों के वकीलों के तौर-तरीके को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणी की। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, दिल्ली सरकार के केस में अगर वरिष्ठ वकील राजीव धवन के तर्क बेहद उद्दंड और खराब थे तो अयोध्या विवाद में कुछ सीनियर वकीलों का लहजा और भी अधिक खराब था। इन दोनों केस में वकीलों के बेकार और उद्दंड तर्कों के बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही ठीक रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों की तर्क शैली और रवैये की आलोचना की। कोर्ट ने कहा कि अयोध्या जमीन विवाद और दिल्ली सरकार की केंद्र के खिलाफ लड़ाई वाले केस में कुछ सीनियर वकीलों ने खराब आचरण की बानगी पेश की। बता दें कि अयोध्या केस में सुनवाई बुधवार को हुई थी जिसके बाद अगली सुनवाई की तारीख फरवरी में रखी गई है। दिल्ली सरकार का केंद्र और एलजी के साथ सत्ता को लेकर टकराव का केस भी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।