चुनावी तैयारी: हफ्ते भर में 100 आईपीएस बदल डाले

ips logoलखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आठ आइपीएस और 45 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। हफ्ते भर में हुए करीब सौ आइपीएस अफसरों के तबादले में सरकार का असमंजस साफ-साफ दिखा है। इनमें कई बार फेरबदल और संशोधन करना पड़ा है। कानपुर नगर में पहले एचएन सिंह को एसएसपी बनाया गया और तीन दिन बाद उन्हें हटा दिया गया। ऐसे कई और अफसरों की तैनाती बदली। शुक्रवार को भी कई तबादले निरस्त और संशोधित किये गये। संतकबीरनगर और चंदौली जिले में बदलाव के साथ ही सभाराज समेत कई आइपीएस अफसरों को हफ्ते भर में तीसरी तैनाती दी गयी है। इसके अलावा 45 अपर पुलिस अधीक्षकों (पीपीएस) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। अभी तीन दिन पहले ही 74 एएसपी के तबादले किए गए थे। इनमें 24 तबादलों को संशोधित और निरस्त किया गया है। इतने अल्प समय के इस व्यापक बदलाव को सियासी हस्तक्षेप माना जा रहा है। अच्छे पदों पर तैनात सियासी संपर्क वाले अफसर व्यवस्था पर भारी पड़े। बहुतों ने अपनी कम महत्वपूर्ण तैनाती को निरस्त भी करा दिया।