चेती अखिलेश सरकार: सूदखोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

cm
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऊंची ब्याज दर पर कर्ज देने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाए, ताकि गरीब जनता सूदखोरों, महाजनों और दलालों के शिकंजे से मुक्त हो सके। सूदखोरों से परेशान होकर इलाहाबाद के एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्म हत्या किए जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवार के दिवंगत मुखिया की माता को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। श्री यादव ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। श्री यादव ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वे एक कार्य योजना तैयार कर उसे लागू कराए जिसके माध्यम से जरूरतमन्द लोग बैंकों तथा संस्थागत वित्त संस्थाओं से आसानी से ऋण प्राप्त करते हुए सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बच सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए ऐसी घटनाएं कलंक हैं। राज्य सरकार सूदखोरों पर निगाह रखेगी और इनके जाल में गरीब न फंसे, इसके लिए प्रभावी कदम उठाएगी।