चौथे चरण के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा की 372 सीटों पर चुनाव प्रचार की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। फिर बाकी के 169 सीटों पर सभी दलों का पूरा फोकस रह जाएगा। अब दलों की प्रचार रणनीति भी बदलती दिखेगी। दरअसल, अंतिम तीन चरण के चुनाव मूल रूप से हिंदी पट्टी में ही होंगे, ऐसे में अब कम इलाके कवर करने होंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने दूसरे राज्यों के सभी नेताओं की अब इन राज्यों में ड्यूटी लगा दी है।
अंतिम तीन चरणों में जहां चुनाव हैं वहां 2014 में बीजेपी ने अप्रत्यशित रूप से बहुत बढ़ी जीत हासिल की थी। जैसे राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश की लगभग सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं। अंतिम तीन चरणों में पश्चिम बंगाल और पंजाब छोडक़र बाकी सभी राज्य में बीजेपी को इन्हीं किलों को बचाने की चुनौती है।