चौधरी बोले: घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं विपक्षी

Rajendra-Chaudhryलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि दलित भाइयों को वोट बैंक मानकर सत्ता की राजनीति करने वालों को किसानों की भी याद आने लगी है, यह अच्छी बात है। वे पीडि़त किसानों के लिए घडिय़ाली आंसू बहाकर एक तरह से जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। बसपा नेता पहले भी झूठ और लूट के सहारे अपनी सरकार चला चुके हैं और अब फिर वे निराधार बातें कर समाजवादी सरकार के बारे में भ्रम पैदा करने पर लगे हैं। लेकिन जनता जो उन्हें पांच साल की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, उनके किसी झांसे में नहीं आनेवाली है। बसपा अध्यक्ष को भी दिन में सपने देखना बंद करना चाहिए। सच तो यह है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए पहले ही 50 जिलो को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ किसानों को राहत देने वाले कई निर्णय भी लिए हैं। सूखा घोषित इलाकों में किसानों से राजस्व वसूली रोकने के आदेश हो गए हैं। किसान और खेती से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विशेष रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। सूखे से सर्वाधिक प्रभावित बुंदेलखण्ड क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने विशेष रूप से कार्य योजनाएं तैयार की है। पहली बार हमीरपुर जिले में तीन वर्ष के विशेष पैकेज के रूप में करीब 5 करोड़ रूपए से 435 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग कार्य योजना तैयार कर रहा है। इससे हर वर्ष 870 किसान लाभान्वित होगें।
इस संबंध में सर्वाधिक असंवेदनशील रवैया केन्द्र की भाजपा सरकार का है। मुख्यमंत्री जी ने अभी सूखा राहत के लिए केन्द्र से 2100 करोड़ रूपए की मांग रखी है। राज्य सरकार ने केन्द्र को यहां सूखे की भयावहता की भी पूरी जानकारी दी है।